Saturday, June 15, 2013

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा किया



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा किया| अमेठी पहुंचकर उन्होंने पार्टी के लोगों से मुलाकात की | राहुल गांधी ने अमेठी में लोगों से भी बातचीत की और स्थानीय जनता ने अपनी परेशानी उनको बताई और राहुल ने लोगों की समस्या सुनकर उसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया |
अमेठी में राहुल गांधी ने 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप डाकघर का उद्घघाटन किया | उप डाकघर का उद्घघाटन करने के बाद जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अपनी मंशा जाहिर की और कहा मैंने अमेठी, रायबरेली और उत्तर प्रदेश की तश्वीर बदलने का निर्णय लिया है  और ऐसा करके रहुंगा |
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा की अमेठी का शक्ल ऐसा बदलेगा कि आने वाले वक्त में देश के  लोग अमेठी के बारे  में कहेंगे कि देखों ऐसे किया जाता है विकास | राहुल गांधी ने कहा की अमेठी में एक पेपर मिल की स्थापना की जाएगी  जिसके चलते तकरिबन 10 हजार डायेरेक्ट और इनडायेरेक्ट लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे | पेपर मिल की स्थापना की वजह से किसानों को भी फायदा होगा | इसका मुख्य कारण है की मिल में कागज बनाने के किसानों के उगाये बांस और यूकेलिप्टस के पेड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा |
उन्होंने कहा की आज ईमेल और इंटरनेट का जमाना है, मगर महिलाएं और यूवाओं को पोस्ट ऑफिस से भी फायदा होता है | उत्तर प्रदेश में विकास के बारे में राहुल ने कहा कि सड़कों के विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है लेकिन एक कमी जरुर है की यूपी  की सरकार कांग्रेस पार्टी की नहीं है इसलिये तालमेल में दिक्कत पैदा हो रही हैं | उनका यह भी कहना था की केंद्र सरकार  द्वारा दिल्ली से हर मुमकिन मद्द की जा रही है |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के बारे में बताया की आधार कार्ड का मकसद योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाना है | इससे मनरेगा और विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ सीधा उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है | उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार पूरी तरह काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है |

No comments:

Post a Comment